PM Krishi Sinchayee Yojana: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू

PM Krishi Sinchayee Yojana: आज के तेजी से बदलते आधुनिक समय में भी किसानों के लिए खेतों में सिंचाई करना मुश्किल काम बना हुआ है। देश के अधिकतर किसान आज भी सिंचाई करने के लिए नदी, दूर दराज ट्यूबवेल, आदि जलस्त्रोतों पर निर्भर रहते हैं, जिस वजह से सही समय पर खेतों को पानी नहीं मिल पाता, जिसका सीधा असर फसल की पैदावार पर पड़ता है।

PM Krishi Sinchayee Yojana

केंद्र सरकार ने इस समस्या को समझते हुए किसानों के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PM Krishi Sinchayee Yojana) की शुरुआत की है। तो दोस्तों, आज के इस लेख में आप जानेंगे कि कैसे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, कैसे इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इस योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज़ क्या हैं?

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना क्या है?

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana) भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई 2015 को शुरू की गई एक प्रमुख योजना है। इस योजना के तहत किसानों को सिंचाई के उपयोग में आने वाले बिजली उपकरणों, कुओं और कुछ आधुनिक उपकरणों पर 90% तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है। जिससे सभी किसान अपने खेतों में समय पर और सही तकनीक से सिंचाई करके अपनी फसल की पैदावार को बढ़ा सकते हैं।

पहले इस योजना को सिर्फ 5 वर्षों के लिए शुरू किया गया था, लेकिन बाद में इसकी अवधि को बढ़ाकर वर्ष 2026 तक के लिए कर दिया गया, यानी आप अभी भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। आकंड़ों के अनुसार इस योजना से लगभग 22 लाख किसानों को लाभ मिलेगा। इस योजना में दी जाने वाली सब्सिडी की 75% राशि केंद्र सरकार एवं  25% राशि प्रदेश सरकार वहन करती है।

पीएम कृषि सिंचाई योजना का उद्देश्य।

पीएम कृषि सिंचाई योजना (PM Krishi Sinchayee Yojana) का उद्देश्य देश के किसानों को सिंचाई की आधुनिक सुविधाएं प्रदान करना और जल संसाधनों का कुशल प्रबंधन सुनिश्चित करना है। इस योजना का लक्ष्य है "हर खेत को पानी" और "जल का अधिकतम उपयोग, हर बूंद से अधिक फसल" के सिद्धांत को बढ़ावा देना है।

यह भी पढ़ें :

इसके तहत छोटे और सीमांत किसानों को सिंचाई के लिए सहायता प्रदान की जाती है, माइक्रो-इरीगेशन को प्रोत्साहित किया जाता है और जल संरक्षण तकनीकों को अपनाने पर जोर दिया जाता है। यह योजना किसानों को उत्पादकता बढ़ाने, कृषि में जल संकट कम करने और देश को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने में सहायक है।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लाभ।

दोस्तों इस योजना की तहत, सामान्य और पिछड़ा वर्ग के किसानों को सिंचाई उपकरणों पर 50% की सब्सिडी मिलती है। तथा अति पिछड़ा वर्ग के किसानों को सिंचाई उपकरणों पर 70% तक की सब्सिडी मिलती है। और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किसानों को सिंचाई उपकरणों पर 80-90% की सब्सिडी मिलती है

पीएम कृषि सिंचाई योजना के लिए पात्रता।

दोस्तों इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु सरकार ने सभी उम्मीदवारो के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की हैं, जो इस प्रकार हैं -

  • आवेदक किसान भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक किसान के पास कम से कम 0.3 हेक्टेयर यानि 1.20 बीघा खेती योग्य भूमि होनी चाहिए।
  • आवेदक किसान की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

PM Krishi Sinchayee Yojana Online Apply हेतु दस्तावेज।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित जरूरी दस्तावेज़ो की आवश्यकता होगी।

  • भूमि संबंधित दस्तावेज,
  • आधार कार्ड,
  • पासपोर्ट साइज फोटो,
  • बैंक पासबुक,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • मोबाइल नंबर।

Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana आवेदन प्रक्रिया।

इस योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया काफी आसान है, जो आप निम्न तरीके से कर सकते हैं -

  • सबसे पहले आपको सरकार द्वारा शुरू की गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • उसके बाद आपको Home Page पर दिए गए प्रदेशों के नाम में से अपना प्रदेश Select करना है।
  • फिर आपको Farmer Registration पर Click करना है।
  • अब आपको New User पर Click करना है, जिसके बाद आपके सामने एक Form खुल जाएगा, जिसमें आपको अपनी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है।
  • उसके बाद आपको अपने दस्तावेजों को अपलोड करके Submit बटन पर Click करना है।
  • अब आपको जो Registration Number दिखेगा, उसको लिखकर रख लेना है।
  • अब आप एक New पेज पर Redirect हो जाएंगे। या आपको फिर से अपना प्रदेश Select करके Farmer Registration पर click करके Existing User पर Click करके Login कर लेना है।
  • उसके बाद आपको Micro Irrigation पर click करना है, और Yes पर Click करके Continue पर Click कर देना है।
  • फिर से आपके सामने एक आवेदन Form खुल जाएगा, जिसमें आपको अपनी खेती संबंधित भूमि की जानकारी और उपकरण संबंधित जानकारी भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको Save Scheme पर Click कर देना है।
  • अब आपका फॉर्म अप्लाई हो जायेगा।
  • इसके बाद आप Print पर Click करके Print out निकाल सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post