UP Berojgari Bhatta Yojana: यूपी बेरोज़गारी भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व दस्तावेज

UP Berojgari Bhatta Yojana: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा राज्य के शिक्षित बेरोज़गार युवाओ के लिए एक योजना की शुरूआत की गई है, जिसका नाम यूपी बेरोज़गारी भत्ता योजना (UP Berojgari Bhatta Yojana) है। इस योजना के तहत राज्य के वो छात्र एवं छात्राएं जो शिक्षित होने के बाद भी बेरोज़गार है और वह किसी नौकरी या रोज़गार की तलाश कर करे है तो उनको राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता राशी बेरोज़गारी भत्ते के रूप मे प्रदान की जाएगी।

UP Berojgari Bhatta Yojana

इस योजना का संचालन उत्तर प्रदेश के सेवायोजन विभाग द्वारा किया जाएगा। यह बेरोज़गारी भत्ता राशी युवाओं को सरकारी या निजी क्षेत्र मे नौकरी/रोज़गार प्राप्त करने तक ही प्रदान की जाएगी। जिसका लाभ प्राप्त कर बेरोज़गार नागरिक अपनी दैनिक आवश्यकताओं को पूरा कर सकेगें और एक अच्छी नौकरी/रोज़गार को तलाशने मे उपयोग कर सकेगें।

UP Berojgari Bhatta Yojana क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी बेरोज़गारी भत्ता योजना को शुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से राज्य के शिक्षित बेरोज़गार युवाओं को हर महीने 1000 से 1500 रुपये तक वित्तीय सहायता राशी बेरोज़गारी भत्ता के रूप मे प्रदान की जाएगी। यह भत्ता राशी सीधे लाभार्थियो के बैंक खाते मे ट्रांसफर की जाएगी।

राज्य के वह युवा जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है और वह अभी तक बेरोज़गार है तो वह यूपी बेरोज़गारी भत्ता योजना का लाभ प्राप्त कर सकेगें। जिससे प्रदेश के शिक्षित बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार न मिलने के कारण उनके परिवार पर पड़ने वाले बोझ को कम किया जा सकेगा।

यूपी बेरोज़गारी भत्ता योजना का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई बेरोज़गारी भत्ता योजना का मुख्य उद्देश्य रोज़गार की तलाश कर रहे राज्य के शिक्षित बेरोज़गार युवाओं को बेरोज़गारी भत्ते के रूप मे वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि उनको अपने परिवार पर निर्भर न रहना पड़े। और उनको आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके।

यूपी बेरोज़गारी भत्ता योजना के माध्यम से राज्य के 12वीं या ग्रेजुएट पास बेरोज़गार युवाओं को हर महीने 1000 से 1500 रुपये तक की आर्थिक सहायता राशी प्रदान की जाएगी। जो सीधे लाभार्थियो के बैंक खाते मे डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।

यूपी बेरोज़गारी भत्ता योजना के लिए पात्रता।

  • यूपी बेरोज़गारी भत्ता योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • बेरोज़गार युवाओं की न्यूनमत शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए।
  • आवदेक के पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
  • आवदेक शिक्षित व बेरोज़गार होना चाहिए, यानी वह किसी भी निजी या सरकारी नौकरी मे कार्यरत नही होना चाहिए।
  • आवेदक का बैंक खाता व मोबाइल नम्बर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

यूपी बेरोज़गारी भत्ता योजना के लाभ।

  • इस योजना के माध्यम से बेरोज़गार युवाओं को हर महीने आर्थिक सहायता राशी बेरोज़गारी भत्ते के रूप मे प्रदान की जाएगी।
  • यूपी बेरोज़गारी भत्ता योजना के तहत बेरोज़गार युवाओं को हर महीने 1000 से 1500 रुपये की बेरोज़गारी भत्ते के रूप मे प्रदान की जाएगी।
  • प्रदान की जाने वाला राशि सीधे लाभार्थियो के बैंक खाते मे डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी।
  • अब उनको अपने परिवार पर निर्भर नही रहना पड़ेगा और वो बेरोज़गारी भत्ता राशी का उपयोग कर सकेगें।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के बेरोज़गार नागरिको की आर्थिक स्थिति मे सुधार होगा और वह आर्थिक रूप से सशक्त व आत्मनिर्भर होगें।

यूपी बेरोज़गारी भत्ता योजना हेतु दस्तावेज।

यूपी बेरोज़गारी भत्ता योजना मे आवेदन करने के लिए निम्नलिखित जरूरी दस्तावेज़ो की आवश्यकता होगी।

  • आधार कार्ड,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • जन्म प्रमाण पत्र,
  • शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज़,
  • पहचान पत्र,
  • आयु प्रमाण पत्र,
  • आय प्रमाण पत्र,
  • शपथ पत्र,
  • मोबाइल नम्बर,
  • ईमेल आईडी,
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो।
यह भी पढ़ें :

यूपी बेरोज़गारी भत्ता योजना ऑनलाइन आवदेन प्रक्रिया।

राज्य के जो कोई भी शिक्षित बेरोज़गार युवा बेरोज़गारी भत्ता योजना मे आवेदन कर लाभ प्राप्त करना चाहते है तो उनको सेवायोजन पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा ऑनलाइन पंजीकरण करने की प्रक्रिया इस प्रकार है।

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश सेवायोजन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद वेबसाइट का होम पेज आपके सामने खुलकर आएगा, होम पेज पर आपको एक New Account का विकल्प दिखाई देगा जिसमे आपको Jobseeker के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलकर आएगा जिसमे आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे- नाम, आधार कार्ड नम्बर, मोबइल नम्बर, ईमेल आईडी, जन्मतिथि, लिंग, आदि को दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको यूजर आईडी व पासवर्ड क्रिएट कर लेना है और कैप्चा कोड दर्ज कर Verify Aadhar No के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबइल नम्बर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको वेरिफिकेशन के लिए दर्ज करना है।
  • पंजीकरण के बाद आपको यूपी बेरोज़गारी भत्ता योजना आवेदन फॉर्म मे अपने मूल विवरण और शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दर्ज करनी है।
  • इसके बाद आपको अपने हस्ताक्षर और पासपोर्ट साइज़ फोटो स्कैन कर अपलोड करना है।
  • अब आपको अपने सभी शैक्षणिक योग्यता व अन्य जरूरी दस्तावेज़ो को भी अपलोड करना है।
  • अंत मे आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है और अपने बेरोज़गारी भत्ता योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेना है जिसमे आपका एप्लिकेशन नम्बर दर्ज होगा, जिसे भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लेना है।
  • इस प्रकार आप सफलतापूर्वक यूपी बेरोज़गारी भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेगें।

Post a Comment

Previous Post Next Post