Maiya Samman Yojana 2024: मुख्‍यमंत्री मंईयां सम्‍मान योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें आवेदन प्रक्रिया

Maiya Samman Yojana: महिलाओं एवं बेटियों के लिए झारखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का शुरूआत किया गया है, इस योजना में सरकार राज्य के मूल निवासी 18 से 50 वर्ष के बीच की महिलाओं एवं बेटियों को हर महीने ₹1000 की सहायता प्रदान करेगी। राज्य की इच्छुक महिला एवं बेटी जो इस योजना से हर महीने ₹1000 की राशि प्राप्त करना चाहती है, उन्हें आवेदन करने होंगे।

Maiya Samman Yojana 2024

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म भरने के लिए राज्य की महिलाओं एवं बेटियों को सबसे पहले तो इस योजना के आवेदन फार्म को प्राप्त करना है, जो महिला और बेटी नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या पंचायत कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप आधिकारिक वेबसाइट से भी इस योजना की आवेदन पत्र को प्राप्त कर सकती हैं। जो भी महिला मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेना चाहती है उन्हें दिसम्बर 2024 के बीच अपना आवेदन फॉर्म भरकर जमा करना होगा।

Mukhyamantri Maiya Samman Yojana क्‍या हैं?

मुख्‍यमंत्री मंईयां सम्‍मान योजना झारखण्‍ड सरकार द्वारा चलाया गया योजना हैं, जिसके जरिए राज्‍य की महिलाओं को सालाना 12 हजार रूपये दिए जाएगें, यानी आर्थिक सहायता के तौर पर हर महिने लाभार्थी के खाते में 1000 रूपये भेजे जाएगे एवं इसकी जानकारी उसके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नम्‍बर पर हर महीने प्राप्‍त होगी। केंद्र सरकार के अलावा अलग-अलग राज्‍यों की सरकारें भी इस प्रकार की योजना चलाकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का काम कर रही हैं। महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा चलाए गए, इस योजना का लाभ लेने के लिए झारखण्‍ड निवासी होना चाहिए, जिनकी आयु 21-50 वर्ष होनी चाहिए। इस योजना से प्रदेश के लगभग 48 लाख महिलाएं लभांवित होगें।

झारखण्‍ड मुख्‍यमंत्री मंईयां सम्‍मान योजना के लिए पात्रता।

  • आवेदिका झारखण्‍ड राज्‍य के स्‍थायी एवं मूल निवासी होना चाहिए।
  • महिला की आयु 21 वर्ष से अधिक एवं 50 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • आधार से जुड़ा सिंगल बैंक खाता होनी चाहिए। जिनका बैंक खाता आधार से जुड़ा नहीं है वे भी योजना का लाभ दिसम्‍बर 2024 तक उठा सकती हैं, लेकिन उसके पश्‍चात बैंक खाता को आधार से जुड़वाना जरूरी हैं।
  • मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड होना चाहिए।
  • झारखण्‍ड राज्‍य के राशन कार्डधारी परिवार होना चाहिए।
  • परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में कार्यरत पर नहीं होना चाहिए।

झारखण्‍ड मुख्‍यमंत्री मंईयां सम्‍मान योजना के लिए दस्तावेज।

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के आवेदन में आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता पढ़ेगी जैसे:-

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदन पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • स्व घोषणा पत्र।

मुख्‍यमंत्री मंईयां सम्‍मान योजना आवेदन कैसे करे?

  • मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का आवेदन करने के लिए सबसे पहले तो राज्य की महिलाओं एवं बेटियों को इसके आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फार्म को डाउनलोड करना है।
  • आवेदन फार्म को डाउनलोड करने के पश्चात उसका प्रिंट आउट निकालकर फॉर्म को भरना है।
  • फॉर्म को भरने के पश्चात आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संग्रह कर नजदीकी शिविर में जाकर फार्म को जमा कर देना है।
  • इसके बाद आपके आवेदन को ऑनलाइन किया जाएगा और आपको आवेदन की रसीद दी जाएगी।
यह भी पढ़ें :

Maiya Samman Yojana Form PDF Download

झारखंड की इच्छुक महिलाएं जो मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म भरना चाहती है, उन्हें सबसे पहले तो इस योजना के आवेदन फार्म को डाउनलोड करना है। आवेदन फार्म आप नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र से या इसके आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

Maiya Samman Yojana Form PDF Download

आधिकारिक वेबसाइट से फार्म को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले तो आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है। जहां आपको आवेदन पत्र डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करने फॉर्म डाउनलोड करना है, इस प्रकार से आप मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
WhatsApp Group Join Now